अपराधियों ने बैंक के सामने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लूटे 6.86 लाख रुपये
अपराधियों ने आरजेडी नेता चंद्रिका राय के भाई और करिश्मा राय के पिता विधान चंद्र राय के पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 6.86 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है.
पटना: राजधानी पटना में बुधवार को अपराधियों ने कैश लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने आरजेडी नेता चंद्रिका राय के भाई और करिश्मा राय के पिता विधान चंद्र राय के पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 6.86 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. घटना पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र की है. दरअसल, सोनाली पेट्रोल पंप के दो स्टाफ सुबह के करीब 10 बजे 6.86 लाख रुपए कैश लेकर रामकृष्णा नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में जमा करने निकले थे. एक स्टाफ बाइक चला रहा था, जबकि दूसरा स्टाफ कैश लेकर पीछे बैठा था. दोनों बाइपास के साइड लेन से जा रहे थे.
इस दौरान बैंक पहुंचने से पहले ही बाइकसवार तीन अपराधी सामने आ गए और पेट्रोल पंप के स्टाफ की बाइक रुकवा कर, कैश लूटने की कोशिश करने लगे. पेट्रोल पंप के स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और कैश लूट कर बड़े आराम से फरार हो गए. इधर, स्टाफ ने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी. और फिर रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस को बताया गया. फिलहाल घायल स्टाफ को इलाज के लिए फोर्ड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बता दें कि गोली स्टाफ के हिप में लगी है.
इधर, पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की. साथ ही घायल स्टाफ से भी पूछताछ की है. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. सिटी एसपी ईस्ट के मुताबिक वारदात सुबह 10 से 10:15 के बीच की है.
बता दें कि पटना बाईपास स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के मालिक विधान चंद्र राय हैं जो आरजेडी के कद्दावर नेता चंद्रिका प्रसाद राय के भाई हैं. हाल ही में इनकी बेटी करिश्मा राय आरजेडी ज्वाइन कर अपने चाचा चंद्रिका राय को सकते में डाल दिया था. ऐसे में लूट को राजनीतिक एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मामला क्या है.