Watch: तीन गोली लगने के बाद भी नहीं मारी हार, अपराधियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि गोली लगने के बावजूद लक्खी सिंह द्वारा दोनों अपराधियों का बड़ी हिम्मत से मुकाबला किया जा रहा है. वो अपराधियों पर ईंट फेंकता दिख रहा है.
![Watch: तीन गोली लगने के बाद भी नहीं मारी हार, अपराधियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो Criminals shot youth in broad daylight in Nalanda, the victim kept screaming to save her life Watch: तीन गोली लगने के बाद भी नहीं मारी हार, अपराधियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/d4864530ca7bb3dc639cdcd8172ce607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े शख्स से गोलियों से भून दिया. घटना जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब इलाके की है, जहां एनएच पर अज्ञात अपराधियों ने महिंद्रा शोरूम में काम करने वाले लक्खी सिंह के ऊपर 12 से भी अधिक गोलियां चलाईं. इस हमले में लक्खी को 3 गोली लगी. इधर, रास्ते से गुजर रहे किसी शख्स ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया और फिर बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
अपराधियों को दिया जवाब
वीडियो में साफ दिख रहा कि बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा सरेआम लक्खी सिंह पर गोलियां बरसाई जा रही हैं. वहीं. घटना के बाद अपराधी बड़े आराम से भाग निकलते हैं. हालांकि, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि गोली लगने के बावजूद लक्खी सिंह द्वारा दोनों अपराधियों का बड़ी हिम्मत से मुकाबला किया जा रहा है. वो अपराधियों पर ईंट फेंकता दिख रहा है.
कोई तो बचाओ!हाइवे पर सड़क किनारे एक युवक को दिनदहाड़े सबके सामने गोली मारी.मोबाइल से किसी ने विडियो बनाया.युवक ज़ख़्मी होकर गिर पड़ा पर हिम्मत ऐसी कि अपराधी से लोहा लेने लगा. तीन गोली मारकर फरार हो गए. नालंदा में भागनबीघा क्षेत्र के मोरा तालाब की घटना का विडियो वायरल है. pic.twitter.com/YRUiQgT0pq
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 15, 2022
बेटी की शादी के कार्ड में पिता ने दिया अनोखा संदेश, पढ़ते ही लोगों ने कहा- अरे वाह, ये तो गजब है
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, वहां मौजूद लोग अपराधियों के हाथ में पिस्टल होने के कारण उन्हें पकड़ने से परहेज करते दिख रहे हैं. हालांकि, वहां खड़े कुछ लोगों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. मिली जानकारी अनुसार लक्खी सिंह रोजाना की तरह अपने घर से काम करने के लिए महिंद्रा शोरूम के लिए निकला था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. फिलहाल उसका इलाज पावापुरी मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)