Motihari ATM Loot: बिहार के मोतिहारी में एसबीआई की ATM उखाड़कर ले गए चोर, मशीन में थे 35 लाख से अधिक रुपये
पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार की घटना है. रविवार की रात और भी एटीएम को लूटने का चोरों ने प्रयास किया था. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में रविवार की देर रात नकाबपोश चोर एसबीआई की एटीएम उखाड़कर ले गए. पहले एटीम के लॉक को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर अंत में उसे उखाड़ ले गए. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. बताया जाता है कि चोरी गई एटीएम मशीन में 35 लाख 77 हजार रुपये थे.
आपको बता दें कि चोरों ने एक ही रात में तीन जगहों पर इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. पहली घटना पहाड़पुर के पंजाब नेशनल बैंक का है. यहां पीएनबी के एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया था लेकिन चोर असफल रहे. इसके बाद चोरों ने कोटवा स्थित एसबीआई के एटीएम पर धावा बोला और एटीएम ही उखाड़ कर ले गए. वहीं तीसरी घटना जिले के तुरकौलिया की है. यहां इंडिकैश के एटीएम से छह लाख रुपये की चोरी की गई है.
एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी का प्रयास
एक ही रात में तीन जगहों पर हुई इस घटना के बाद हड़कंप मचा है. लोग प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आए दिन इस तरह की घटना हो रही है. चोर आसानी से एटीएम उखाड़ कर ले जा रहे हैं. कोटवा बैंक के संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस एटीएम में 35 लाख 77 हजार रुपये थे. शनिवार को ही एटीएम में रुपये डाले गए थे. हालांकि कितने रुपये डाले गए थे इसका मिलान करना होगा. इसके बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.