आरा: बिहार के आरा में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधियों ने बीते 24 घंटे में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गोलीबारी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. इन घटनाओं घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है और सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पहली घटना मंगलवार देर रात की है, जिसमें अपराधियों ने घर में सो रहे अधिवक्ता के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया है. दूसरी घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले की है, जहां बुधवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने युवक को ताबड़तोड़ चार गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया.


वहीं, तीसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव की है, जहां बुधवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली जख्मी युवक को पीठ के बीचो-बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, आननफानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. हालांकि, परिजन उसका इलाज शहर के ही बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में करा रहे हैं.


मिली जानकारी अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ला निवासी स्व.जोगी साह का 23 साल का बेटा गोलू साह है. बेगमपुर मोहल्ले में ही उसकी डीजे की दुकान है और वह शादी-विवाह में डीजे बजाता है. जख्मी ने बताया कि वह कल रात चाय पीने के लिए चांदी बाजार जा रहा था.


इसी बीच जमीरा पुल के पास नैनो कार पर सवार तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने उसे बाइक रोकने को कहा, जब उसने बाइक नहीं रोकी तब अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वो घायल हो गया. गोली क्यों मारी गयी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें  - 


नीतीश कुमार बोले- कोरोना से सचेत रहने की जरूरत, होली के दौरान सार्वजनिक आयोजनों पर रहेगी रोक



शराब बरामदगी में घिरे मंत्री को मिला सीएम नीतीश का साथ, बोले- उनके परिवार का बंटवारा हो चुका है