बिहारः दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाते से करोड़ों रुपये गायब, पासबुक अपडेट कराने पर उड़े होश
मामला सिमरी प्रखंड के आशा पड़री स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा का है जहां से रुपये गायब हुए है. बुधवार को एलडीएम जांच करने के लिए जाएंगे. इस मामले में कुल कितने रुपयों की हेराफेरी हुई है इसका पता नहीं चल सका है.
![बिहारः दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाते से करोड़ों रुपये गायब, पासबुक अपडेट कराने पर उड़े होश Crores of rupees missing from the account of South Bihar Gramin Bank buxar Found out on updating passbook ann बिहारः दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाते से करोड़ों रुपये गायब, पासबुक अपडेट कराने पर उड़े होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/4e2d0c4e812e37eda03424afeb1653a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सरः जिले के सिमरी प्रखंड के आशा पड़री स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से ग्राहकों के खाते से करीब करोड़ों रुपये गायब हो गए हैं. मंगलवार को लोग बैंक खुलने के बाद जब पासबुक अप टू डेट कराने के लिए पहुंचे तब जाकर इसका खुलासा हुआ. इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. बुधवार को इस मामले में एलडीएम जाकर जांच करेंगे.
मंगलवार को लोगों को जब पता चला कि उनके खाते से रुपये गायब हुए हैं तो शाखा में अंदर से लेकर बाहर तक बवाल मच गया है. कई खाताधरकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. कई लोगों के खाते में तो लाखों रुपये थे जो साफ हो गए.
पूर्व ब्रांच मैनेजर है फरार
हालांकि कुल कितना रुपया गायब हुआ है इसका अभी पता नहीं चल सका है. इस शाखा का पूर्व मैनेजर रवि रंजन फरार बताया जा रहा है. रवि रंजन के ट्रांसफर के बाद धर्मेंद्र कुमार ने पदभार संभाला था.
कई खाताधारकों के उड़े होश
कई खाताधारकों ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए बैंक में रुपये रखे थे. एक खाताधारक टुनटुन यादव ने बताया कि उनके खाते से तीन 50 हजार रुपये गायब हो गए हैं. एक खाताधारक के अकाउंट से 14 लाख तो एक खाता से 17 लाख रुपये गायब हो चुके हैं.
ब्रांच मैनेजर ने कहा- हो रही जांच
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के नए ब्रांच मैनेजर ने बताया कि खाते से पैसे गायब होने की बात सामने आई है. यह सब कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी. इसके बाद ही पता चल पाएगा. जिस पूर्व ब्रांच मैनेजर रवि रंजन के कार्यकाल के दौरान ग्राहकों के अकाउंट से पैसे निकाले गए, वह मैनेजर फिलहाल फरार है. फोन पर डीएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. सही आकलन करने के बाद कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें-
बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी के इलाके का APHC बना तबेला, बीमार होने पर 18 किलोमीटर दूर जाते लोग
बिहारः अपराधियों ने पत्नी के सामने पति को गोलियों से किया छलनी, मकई की फसल तैयार करवा रहा था किसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)