हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में उपद्रवी भीड़ ने पोलिस पर हमला बोल दिया. इस हमले में SHO सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. मिली जानकारी अनुसार अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक हथियार से लैश कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमला करने वाली भीड़ में कई महिलाएं भी शामिल थी.
हाईकोर्ट के आदेश पर पहुंची थी टीम
दरअसल, हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. हाईकोर्ट के आदेश पर पहुंची इस टीम में सर्किल ऑफिसर, सदर थाने के एसएचओ और पुलिस टीम शामिल थी. लेकिन तभी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ में कई लोगों के पास हथियार थे. वहीं भीड़ में महिलाएं भी शामिल थीं.
6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
हमला होने के बाद पुलिस टीम किसी तरह मौके से भाग निकली. हालांकि, बाद में बड़ी संख्या में पुलिसबल को बुलाया गया, जिसके बाद मौके पर से 4 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से कई हथियार भी बरामद किया है. इधर, घायल SHO और पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया.
कई हथियार किया गया बरामद
घटना के संबंध में कृष्ण कांत सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर वह पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. लेकिन वहां लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस जवान भी गिर गए. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं हथियार भी बरामद किया गया है.