गयाः शहर के बैरागी और पुलिस लाइन मोहल्ले के महादलित टोला में इन दिनों लॉकडाउन और कोरोना की सारी गाइडलाइन को लोगों ने ताक पर रख दिया है. पानी वाला टैंकर आने के पहले ही मोहल्ले के दर्जनों लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. बैरागी मोहल्ले में नल से जल आना बंद है. गया नगर निगम टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है. ऐसे में जो पानी लेने के लिए आते हैं उनकी ओर से लापरवाही दिखती है. लोग बिना मास्क के ही भीड़ लगा देते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है.
हालांकि पानी लेने के लिए पहले लोग लाइन में खड़े होते हैं लेकिन जब पानी का टैंकर आता है तो स्थिति भयावह हो जाती है. लोग पहले के चक्कर में सबकुछ भूल जाते हैं. पेयजल की आपूर्ति के लिए नगर निगम के द्वारा सड़कों के किनारे नल लगी है, लेकिन यहां भी पानी के लिए दर्जनों महिलाओं की भीड़ हो रही है.
एक भी शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव तो बिगड़ सकती है स्थिति
स्थिति यह है कि जिस नल में पानी समय से मिलता है वहां सुबह सात बजे और फिर शाम में ही कुछ देर के लिए पानी आता है. कहीं पानी की आपूर्ति बंद न हो जाए इसके लिए भी पानी आने से पहले बर्तनों की लाइन लगी रहती है. जब पानी आता है तो स्थिति भयावह हो जाती है. इस दोनों जगहों पर इतनी भीड़ लगती है लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नहीं होता है. लोगों को जागरूक होना होगा नहीं तो यही स्थित रही तो अगर इस भीड़ में एक शख्स भी कोरोना पॉजिटिव हुआ तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला समस्तीपुर, खेत देखने जा रहे युवक की बदमाशों ने की हत्या
सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- बेल के नाम पर बीमारी का बहाना, अब करेंगे वर्चुअल मीटिंग