गयाः राज्य सरकार बिहार में पांच से लेकर 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर चुकी है. इस घोषणा के बाद ही गया में लोग खरीदारी करने के लिए निकल पड़े. मंगलवार को गया के केपी रोड, टिकारी रोड, पुरानी गोदाम सहित विभिन्न सड़क मार्गों व बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ लग गई. थोड़ देर के लिए लग रहा था कि कोरोना खत्म हो गया.
ईद के लिए भी खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे लोग
खरीदारी करने के लिए पहुंचे कई लोग तो मास्क भी लगाना भूल गए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता भी नहीं दिखा. लोग खरीदारी करने में जुटे रहे. थोड़ी देर के लिए लोगों को यह चिंता सताने लगी कि कहीं दुकानें भी बंद हो गईं तो फिर कैसे क्या होगा. शहर के कोतवाली थाना के समीप केपी रोड के फुटपाथी दुकानों पर ज्यादा भीड़ जुटी रही. वहीं ईद पर्व को लेकर भी लोग इसकी खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे. हालांकि लोगों को यह समझना होगा कि राशन के लिए सुबह कुछ घंटों के लिए दुकानें खुलेंगी.
गौरतलब हो कि गया जिले में लॉकडाउन की घोषणा के पूर्व सप्ताह में सिर्फ एक दुकान एक दिन ही खोलने का निर्देश गया के डीएम अभिषेक सिंह द्वारा दिया गया था. बुधवार को सड़क के बाएं साइड और गुरुवार को दाहिने साइड की दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा शाम चार बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया था. सभी गाइडलाइन को ग्राहक और दुकानदार दोनों भूल गए थे. बाजारों में इस तरह भीड़ लगाना खतरे से खाली नहीं है. पास में ही कोतवाली थाना पुलिस है लेकिन थाना की ओर से भी कोई कदम नहीं उठाया गया.
यह भी पढ़ें-
बिहारः FIR होने पर भी ‘कमजोर’ नहीं हुए पप्पू यादव, कहा- हमें जान की परवाह नहीं; मौत से नहीं डरते
फोन करने वाली लड़की को ओवैसी की ‘नसीहत’, कहा- राजद और लालू की गुलामी कीजिए; ऑडियो VIRAL