Oil Price in Bihar: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का जारी है. शनिवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 85.28 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही थी.वहीं डब्लूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) की कीमत 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 79.86 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी.


तेल कंपनियों ने जारी की कीमतें


इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार (04 फरवरी) को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए है. आज भी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. कीमतें स्थिर हैं. हालांकि कुछ शहरों में ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और अन्य कारणों की वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ा बहुत अंतर आया है. राष्ट्रीय स्तर पर देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव मई, 2022 में किया गया था. उस समय सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर कम किए थे. 


आइए जानते हैं कि बिहार के प्रमुख शहरों में आज डीजल और पेट्रोल किस कीमत पर बिक रहा है. 



  • अररिया: पेट्रोल 109.15 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.80 रुपये प्रति लीटर

  • औरंगाबाद: पेट्रोल 108.68.21 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.38  रुपये प्रति लीटर

  • बेगूसराय: पेट्रोल 106.95 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.74 रुपये प्रति लीटर

  • भागलपुर: पेट्रोल 108.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.02 रुपये प्रति लीटर

  • बक्सर: पेट्रोल 108.55 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर

  • दरभंगा: पेट्रोल 107.91 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर

  • गया: पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.69 रुपये प्रति लीटर

  • कटिहार: पेट्रोल 108.55 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.24 रुपये प्रति लीटर

  • किशनगंज: पेट्रोल 109.35 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.99 रुपये प्रति लीटर

  • मुजफ्फरपुर: पेट्रोल 108.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.91 रुपये प्रति लीटर

  • पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर


ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की प्राइस


आपको बता दें कि भारत में हर दिन तेल कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव को जारी करती हैं. इसे आप केवल एक SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद तेल कंपनी अपने ग्राहक को उस शहर का नया प्राइस SMS के जरिए भेज देगी.


ये भी पढ़ें


Bihar News: यूनिवर्सिटी टॉपर्स के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी बिहार सरकार