बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों के लिए होने वाले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 2021 का शेड्यूल, सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया हो वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – csbc.bih.nic.in
परीक्षा आयोजन तिथि -
आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 10 जनवरी 2022 और 11 जनवरी 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. को संजय गांधी ऑर्गेनिक गार्डन, गेट नंबर 1, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना 800001 में आयोजित किया जाएगा.
इस तारीख से मिलेंगे पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड -
इस दोनों ही परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 18 दिसंबर 2021 को सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए जाने से पहले कैंडिडेट सीएसबीसी की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट नहीं देने दिया जाएगा.
गाइडलाइंस भी देख लें –
जैसा कि आप जानते हैं कि एडमिट कार्ड के बिना पीईटी परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी इसलिए अगर किसी कारण से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो संबंधित अधिकारियों से 7 जनवरी और 8 जनवरी 2022 को सुबह 10:00 से शाम 5:00 के बीच संपर्क कर लें.
कैंडिडेट्स को ये भी सलाह दी जाती है कि पीईटी परीक्षा में जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत दिया नोटिस ठीक से पढ़ लें और इस दौरान जो गाइडलाइंस फॉलो करनी हैं उनके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें तभी परीक्षा देने जाएं.
यह भी पढ़ें: