सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार ने बिहार पुलिस कॉन्सटेबल पीईटी परीक्षा 2021 फिलहाल स्थगित कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अभी 28 जनवरी 2022 से 04 फरवरी 2022 के मध्य आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा अपने तय समय पर आयोजित नहीं की जाएगी.


इस बारे में विस्तार में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस में दी गई है. कैंडिडेट्स नोटिस देखने और डिटेल में जानकारी पाने के लिए सीएसबीसी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – csbc.bih.nic.in


ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 05/2020 के अंतर्गत निकली हैं, जिनके लिए लिखित परीक्षा संपन्न होने के बाद अब फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट की बारी है.


केवल इन तारीखों की परीक्षा कैंसिल हुई है –


नोटिस में दी सूचना में ये साफ कहा गया है कि बिहार कॉन्सटेबल पीईटी परीक्षा का शेड्यूल केवल 28 जनवरी से 04 फरवरी तक की परीक्षा के लिए बदला गया है. इसके आगे के शेड्यूल में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाकी की पीईटी परीक्षा पुराने शेड्यूल के हिसाब से ही होगी.


आशय ये है कि 09 फरवरी से होने वाली पीईटी परीक्षा पुराने शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित होगी और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां देखें नोटिस


कारण नहीं किया गया स्पष्ट –


सीएसबीसी ने इस बारे में जारी नोटिस में ये नहीं बता है कि ये परीक्षा क्यों स्थगित की गई है. हालांकि ये जानकारी दी गई है कि अब ये परीक्षा कब आयोजित होगी इसकी जानकारी सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जल्द प्रकाशित की जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें:


SSC Phase–9 Exam: इन तीन राज्यों में कर्मचारी चयन आयोग की फेज-9 परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स 


AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल