सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) पटना, बिहार ने पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल और होमगार्ड कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए होने वाले ड्राइवर एफिशियेंसी टेस्ट (DET) के एडमिट कार्ड्स के संबंध में बड़ा अपडेट जारी किया है. आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार सीएसबीसी बिहार की इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड्स कल यानी 30 नवंबर 2021 से डाउनलोड किए जा सकते हैं. कल दोपहर 12 बजे के बाद से ऑफीशियल वेबसाइट से चयनित कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड्स डाउनलोड कर सकते हैं.


इस संबंध में आधिकारिक सूचना सीएसबीसी की वेबसाइट पर दी हुई है. इस नोटिस को देखने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, पटना, बिहार की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – csbc.bih.nic.in


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


सीएसबीसी बिहार पुलिस ड्राइवर और होमगार्ड ड्राइवर पदों के लिए वे कैंडिडेट्स जो अभी तक के परीक्षा के बाकी चरण पास कर चुके हैं, उन्हें अब ड्राइवर एफिशियेंसी टेस्ट (DET) देना है. इसके लिए करीब 5,321 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csbc.bih.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस नई विंडो पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका सीएसबीसी बिहार ड्राइवर कांस्टेबल और ड्राइवर होमगार्ड डीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. साथ ही उसमें दिए निर्देश भी ठीक से पढ़ लें.

  • इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के कुल 1722 पद भरे जाएंगे जिनके लिए पांच हजार से ऊपर कैंडिडेट्स का चुनाव हुआ है.

  • ये डीईटी परीक्षा 08 दिसंबर को शहीद राजेंद्र सिंह पटना हाई स्कूल में आयोजित होगी. जिन कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई परेशानी आए वे 03 और 04 दिसंबर को सीएसबीसी से संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा 


UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम