सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल बिहार ने बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया हो वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में जारी नोटिस देख सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार सीएसबीसी बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021 का आयोजन 27 मार्च 2022 के दिन किया जाएगा.


सीएसबीसी बिहार के फायरमैन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को दो चरणों की परीक्षा पास करनी होगी. दोनों चरण पास कर लेने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही फाइनल माना जाएगा.


पहले होगी लिखित परीक्षा –


सीएसबीसी बिहार पुलिस फायरमैन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जिसकी तारीख की घोषणा की गई है. इसके बाद फिजिकल एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट उसी के आधार पर तैयार होगी.


परीक्षा प्रारूप –


बिहार पुलिस फायरमैन पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आएंगे और हर सवाल एक अंक का होगा. जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिजिकल एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.


दो हजार से ऊपर पदों के लिए होनी है परीक्षा –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2380 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1487 वैकेंसीज पुरुषों के लिए हैं और 893 वैकेंसीज महिलाओं के लिए हैं. ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.


नोटिस में फिलहाल परीक्षा आयोजन के विषय में जानकारी दी गई है. आगे का कार्यक्रम और प्रवेश-पत्र कब रिलीज होंगे जैसी जानकारियां कुछ समय में दी जाएंगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी के इस विभाग में आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2500 से अधिक पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करना है अप्लाई 


UPTET Exam 2022: 23 जनवरी को आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर क्या हैं नई गाइडलाइंस, किन बातों का रखना होगा ध्यान, जानें