CSBC Bihar Prohibition Constable Exam 2022 Admit Card To Release Today: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (Central Selction Board Of Constable) द्वारा आज सीएसबीसी बिहार (CSBC Bihar) प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल (Prohibition Constable) पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड्स (Admit Cards) जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने निषेध सिपाही के इन पदों के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिलीज होने के बाद प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ये एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा के हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कॉन्सटेबल केंद्रीय चयन बोर्ड बिहार की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – csbc.bih.nic.in


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csbc.bih.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिए होंग उनमें से एक एडमिट कार्ड का लिंक भी होगा, (ऐसा एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद होगा). 

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर जो मांगा गया हो डालें.

  • इसके बाद डेट ऑफ बर्थ डालें और जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों सब भरकर एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका सीएसबीसी बिहार प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस तारीख को होगी परीक्षा –


सीएसबीसी बिहार प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 को एक पाली में किया जाएगा. परीक्षा की टाइमिंग होगी सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे की. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 365 पद भरे जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली हैं बंपर भर्तियां, 4000 CHO पदों के लिए जल्द करें अप्लाई 


Madhya Pradesh Job Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में Graduation किए युवाओं के लिए कई पदों पर निकली है भर्ती, जानें कैसे करना है अप्लाई