अक्टूबर में होगी CSBC बिहार होमगार्ड की परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) के माध्यम से किया जाएगा.
पटना: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), पटना ने बताया है कि होमगार्ड (सिपाही) के चयन के लिए परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
CSBC 3 अक्टूबर को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 551 रिक्त पद भरे जाएंगे.
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) के माध्यम से किया जाएगा. जो लिखित परीक्षा पास करेंगे, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसे ओएमआर-आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. लिखित परीक्षा का सिलेबस CSBC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ये होगी चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के लिए मिनिमम 30% अंक प्राप्त करने होंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षा भी 100 अंकों की होगी और इसमें तीन इवेंट शामिल होंगे- दौड़, ऊंची कूद और शॉटपुट. उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे 15-16 अक्टूबर तक बोर्ड के कार्यालय से उसी की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. CSBC 10 अक्टूबर को एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी करेगा.