बिहार में फोटो की राजनीति, RJD नेता ने कहा- नोट पर हो कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव की तस्वीर, BJP का जोरदार हमला
Bihar News: आरजेडी नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ही डॉलर के मुकाबले गिरते हुए भारतीय करेंसी को उपर उठा सकते हैं. शुक्रवार को उन्होंने यह बयान दिया है.
पटना: बिहार में अब फोटो वाली राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने मांग की है कि भारतीय करेंसी पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और जन नायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय करेंसी को उपर लालू ही उठा सकते हैं. जिस तरह भारतीय रेलवे को घाटे से निकालकर तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव ने मुनाफे में बदल दिया था उसी तरह अगर डॉलर के मुकाबले करेंसी को मजबूत करना है तो करेंसी पर एक ओर गांधीजी का फोटो रहे लेकिन दूसरी ओर कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद की तस्वीर लगाई जानी चाहिए. ऐसा करने से करेंसी में जो गिरावट आ रही है वह रुक जाएगी.
भाई अरुण कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह भारतीय करेंसी को उठाने के लिए नोटों पर लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाने की मांग की है तो उसी तरह उनकी भी मांग है कि नोट पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लालू एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर का फोटो रहे.
तेजस्वी यादव ने कही ये बात
इधर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार को गोपालगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. करेंसी पर जारी सियासत को लेकर उन्होंने कहा कि नेताओं को असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए. नोट पर तस्वीर लगाने से क्या देश और जीवन में सुधार होगा? शिक्षा, चिकित्सा, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान, कृषि और बदहाल देश की अर्थव्यवस्था ये जनता के असल और अहम मुद्दे हैं. इन पर बात होनी चाहिए.
बीजेपी ने बोला हमला
आरजेडी नेता भाई अरुण कुमार की मांग पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय करेंसी आरजेडी का घोषणा पत्र नहीं है. तेजस्वी यादव की फोटो लगाने की मांग कर देते. देश की जनता को बेवकूफ मत समझिए. मंदिर में भगवान का स्थान है. रुपया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्थान है.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: लालू बीमार, फीका त्योहार, राबड़ी आवास में नहीं दिखेगी वो रौनक, कभी एक साथ जुटता था परिवार