Cyber Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने नवादा से दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, एक करोड़ जब्त
Nawada Crime: मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम साइबर अपराधी को पकड़ने नवादा पहुंची. इस अभियान में दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है.
नवादा: साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले में दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच (Delhi Cyber Crime Branch) की टीम रविवार को नवादा पहुंची. साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइबर अपराधी के पास से एक करोड़ एक लाख रुपये जब्त किया गया है. साथ ही 16 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई माधव कुमार ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले जुगल किशोर जैन ने साइबर क्राइम ब्रांच में एक दिसंबर 2022 को एक फ्रॉड मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
नवादा से जुड़ा से मामला
दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई माधव कुमार ने बताया कि बिजनेस के नाम पर 58 लाख रुपये का धोखाधड़ी की गई है, जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को अनुसंधान में यह जानकारी मिली कि पूरा मामला बिहार के नवादा से जुड़ा हुआ है. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर नवादा पुलिस के कप्तान से बातचीत कर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम नवादा पहुंची. नवादा पुलिस की मदद से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार युवक की पहचान कतरी सराय गांव के रहने वाले चंदन कुमार और रजौली के तिलैया के गोपाल कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद दोनों की तलाशी ली गई तो घर से एक करोड़ एक लाख रुपये की बरामदगी हुई है.
मामले की चल रही है जांच- थानाध्यक्ष
गिरफ्तार युवक ने बताया कि पेट्रोल पंप, ईट भट्टा, मोबाइल टावर आदि के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने का काम किया जाता था. वहीं, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया है कि सूचना के आधार पर एक घर में छापामारी की गई, उस दौरान दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कई कागजात भी बरामद किया गया है, जिसकी अभी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?