Cyber Crime: शहाबुद्दीन के बेटे के नाम पर ID बनाकर मांगे जा रहे पैसे, RJD के खिलाफ उगला गया 'जहर', पढ़ें ओसामा ने क्या कहा
Siwan News: ओसामा शहाब ने जानकारी दी कि उनका कोई भी सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं है. सीवान आते ही इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी देंगे.
सीवान: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ( Mohd Shahabuddin) के बेटा ओसामा शहाब (Osama Shahab) के नाम पर किसी ने सोशल मीडिया( Social Media) पर फेक आईडी (Fake Id) बना दी है और लोगों से पैसों का मांग की जा रही है. साथ ही इस फेक आईडी से कहा गया कि आरजेडी मुझे पसंद नहीं है. इस फेक आईडी को लेकर जानकारी खुद ओसामा शहाब ने दी है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस तरह के मैसेज से बचने के लिए अपील की है.
मामले पर बोले ओसामा
ओसामा शहाब ने इस मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका कोई भी अकाउंट सोशल मीडिया पर नहीं है. मैं किसी भी तरीके का आईडी नहीं चलाता हूं. मेरे नाम से कई फेक आईडी व्हाट्सएप और फेसबुक पर बनाकर लोगों से पैसों का मांग की जा रही है, जिसका संबंध मेरे से किसी भी प्रकार का नहीं है. ओसामा ने बताया कि अभी हम सीवान से बाहर हैं, जैसे ही सीवान पहुँचते हैं, तो तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी देंगे. मेरा फेक आईडी बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इसलिए इस तरह के फेक आईडी से आप लोग सतर्क रहें, क्योंकि मैं किसी भी तरह का सोशल मीडिया नहीं चलाता हूं.
फेक मैसेज में है क्या
ओसामा के फेक व्हाट्सएप से एक मैसेज किसी व्यक्ति को भेजा गया है. इसमें लिखा गया है कि मुझे एक आदमी का मैसेज मिला है, वो छपरा का है, उसको कुछ खर्चा भेजना है, मेडिकल के लिए 10 हजार की डिमांड की गई है. इस पर बार बार पैसों के लिए मैसेज किये गए हैं. वहीं, फेक व्हाट्सएप पर किसी ने पूछा है कि किस पार्टी से चुनाव लड़ना है, तो ओसामा के फेक आईडी से बताया गया कि अम्मी जो सोच रही हैं वो बोलेंगी, पर मुझे RJD पसंद नहीं है. अब अम्मी के ऊपर है.
कौन है ओसामा शहाब
ओसामा शहाब सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और हिना शहाब के पुत्र हैं. ओसामा शहाब सीवान से उभरता हुआ युवा चेहरा हैं. हालांकि उनकी मां हिना शहाब तीन बार सीवान लोकसभा सीट से चुनाव हार चुकी हैं. अब मो. शहाबुद्दीन नहीं रहे, लेकिन सीवान और आस-पास के इलाके में मो. शहाबुद्दीन के परिवार की मजबूत पकड़ है.
ये भी पढ़ें: Kurhani By-election 2022 Live: कुढ़नी में मतदान जारी, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, वोटिंग प्रतिशत देखें