नवादा: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेल्ढा गांव के एक साइबर ठग को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) से गिरफ्तार किया है, उसके निशानदेही पर बेल्ढा गांव निवासी दोसुत ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया शुशीला देवी के पुत्र नीतीश कुमार को हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास से 40 हजार रूपये नकद सहित कई बैंकों के पासबुक, दो मोबाइल, एक एटीएम और पांच फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किया है.


'ठगी की दर्ज कराई थी शिकायत'


वारिसलीगंज पहुंची पानीपत जिले के मॉडल टाउन थाना के एसआई दीपक कुमार ने बताया कि स्थानीय सुभाष भाटिया ने कांड संख्या- 409/22 दर्ज कराकर 50 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर 1.76 लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ठग टीम गिरोह के मुख्य सरगना रंजीत राज को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. रंजीत के गिरोह में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों का नाम सामने आया है, लेकिन उन लोगों का नाम अभी गुप्त रखा गया है. पुलिस इस मामले को लेकर अभी जांच में जुटी हुई है.


बेरोजगार युवकों को देता था प्रलोभन


बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार साइबर ठग वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेल्ढा गांव निवासी अर्जुन राउत का पुत्र रंजीत राज है. रंजीत इस गिरोह को चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को रुपये कमाने का शॉर्टकट रास्ता बताकर प्रलोभन देकर अपराध के दलदल में धकेलने का काम करता है. वहीं, पानीपत पुलिस की टीम में हवलदार पवन कुमार, रिंकु कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं, हरियाणा पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.


ये भी पढ़ें: 'अज्ञानी शिक्षामंत्री, नीतीश कुमार बने धृतराष्ट्र', रामचरित मानस वाले बयान पर भड़के अश्विनी चौबे, बोले- तुरंत हो इस्तीफा