Cyber Crime: गया में 36 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, इसमें लड़कियां भी शामिल, ठगी का तरीका जान सब हैरान
Cyber Crime in Bihar: गया के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास एक तीन मंजिला मकान में छापेमारी के बाद ठगों की गिरफ्तारी हुई है. मौके से तीन लैपटॉप, 33 मोबाइल और 33 सिम कार्ड को बरामद किया गया है.
Gaya 36 Cyber Fraud Arrested: बिहार में इन दिनों लोगों के साथ ना सिर्फ साइबर ठगी हो रही है बल्कि बड़े पैमाने पर यहां धंधा भी फल-फूल रहा है. बिहार में ही साइबर ठगी का कॉल सेंटर तक चल रहा है. बिहार के नवादा जिले से कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. अब गया से साइबर ठगी और उसका कॉल सेंटर चलाए जाने को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तरीका भी हैरान करने वाला है. बीते रविवार (01 दिसंबर) को इस मामले में गया से 36 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
दरअसल, गया शहर के बीच में मिर्जा गालिब कॉलेज के पास एक तीन मंजिला मकान में साइबर थाने की पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस के होश उड़ गए. साइबर डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर 'पेनोल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के कॉल सेंटर में छापेमारी की गई. इस दौरान कई रैंडम नंबर मिले हैं.
सुविधा बताकर इंस्टॉल करवाते थे ऐप
उधर ठगी का तरीका जान हर कोई हैरान है. साइबर डीएसपी ने बताया कि कॉल सेंटर के जरिए ये लोग ग्राहकों को पैसा ट्रांसफर, लोन फैसिलिटी, लोन इंश्योरेंस सहित कई सुविधाओं के बारे में बताकर अपना ऐप इंस्टॉल करवाते थे. इसके बदले में वो पेमेंट आईडी देते थे. पेमेंट आईडी के जरिए ग्राहकों का पैसा कंपनी के अकाउंट में आता था. इसके बाद ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाएं बंद कर दी जाती थीं. इस तरह की करीब 37 शिकायतें साइबर पोर्टल पर दर्ज पूर्व में कराई जा चुकी हैं.
इस मामले में कंपनी के सीईओ निशांत कुमार और मोहित कुमार एवं मैनेजर शिष्या वर्धन सहित कुल 36 युवक-युवतियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया. इनका कहा है कि ये लोग पिछले तीन सालों से साइबर फ्रॉड का काम कर रहे थे. करोड़ों रुपये की ठगी का खुलासा भी हुआ है. मौके से तीन लैपटॉप, 33 मोबाइल और 33 सिम कार्ड को बरामद किया गया है.
वहीं गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों की भीड़ लग गई. वे लोग इसका विरोध करने लगे. उन्हें हटाने के लिए और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. मामूली लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'आरजेडी को बोलने का अधिकार नहीं...', बोले चिराग पासवान- वो खुद भ्रष्टाचारी हैं