नवादा: हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर को उत्तराखंड की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ठगों की गिरफ्तारी नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के धनबिगहा गांव से की गई. उत्तराखंड राज्य के देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में ठगी के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार लोगों में चकवाय पंचायत के धनबिगहा गांव निवासी देवानंद महतो का पुत्र विकास कुमार उर्फ सेन्टी कुमार और शिवकुमार प्रसाद के पुत्र निक्कु कुमार शामिल है.


उत्तराखंड पुलिस ने वारिसलीगंज थाना पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. बताया गया कि गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस ठग गिरोह के सरगना की तलाश वारिसलीगंज थाना पहुंच शुरू की. मोबाइल लोकेशन व अन्य सूत्रों की निशानदेही पर धनबिगहा गांव में छापेमारी कर विकास कुमार उर्फ सेन्टी और निक्कु को गिरफ्तार किया गया. विकास के पास से एक लाख 25 हजार रुपये नकद, पांच कीमती मोबाइल, एक क्यूआर कोड, एक इंटरनेट राउटर, सात एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. वहीं, निक्कु के नाम पर तीन वोटर कार्ड व दो पैन कार्ड, एक लैपटॉप, एक माइक्रो एटीएम सहित अन्य कागजात जब्त किया गया.


ये भी पढ़ें- Crime News: पति से झगड़ा कर पत्नी ने 4 बच्चों के साथ खाया जहर, मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही हुआ अंतिम संस्कार


अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये की ठगी


उत्तराखंड राज्य के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून थाने के इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज ने बताया कि उक्त थाने में प्रशांत यादव के लिखित आवेदन पर सेंटी कुमार और निक्कु कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सीट बुकिंग के नाम पर अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये ठगी किया गया था. दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद उत्तराखंड पुलिस अपने साथ ले गई.


साइबर ठगी का केंद्र बन रहा नवादा


बता दें कि नवादा जिले के वारिसलीगंज, काशीचक, पकरीबरावां, रोह,  नवादा नगर आदि इलाका साइबर अपराध का गढ़ बन गया है. लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी के बावजूद अपराध पर विराम नहीं लग रहा है. रोज नए तरीके इजाद कर साइबर अपराधी ठगी को अंजाम दे रहे हैं. कोविड काल में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की गई थी. नौकरी, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, मोबाइल टावर लगाने आदि के नाम ठगी की जाती है. इसे लेकर आए दिन दिल्ली, हिमाचल, तेलंगाना, महाराष्ट्र आदि राज्यों की पुलिस नवादा पहुंचती है.


हाल के महीनों में दर्जन भर की हुई गिरफ्तारी


जिस धनबिगहा गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस अपने साथ ले गई है, उस गांव से हाल के महीनों में साइबर ठगी के मामले में ही दर्जन भर गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साइबर नेटवर्क के जरिए ठगी का कितना बड़ा गिरोह जिले के गांवों तक फैला हुआ है. गांव के बेरोजगार युवा बिना अंजाम की परवाह किए थोड़े से पैसे की लालच में तुरंत इस गिरोह में शामिल भी हो जा रहे हैं.


ये भी पढे़ं- CBI Raid: RJD पर जमकर बरसे सुमो, कहा- अवैध संपत्ति के दस्तावेजी सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही सीबीआई