(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyber Crimes: गुजरात के कारोबारी से ठगी मामले में रोहतास से साइबर बदमाशों की हुई गिरफ्तारी, जामताड़ा से जुड़ा है कनेक्शन
Rohtas News: मामला डेहरी क्षेत्र का है. साइबर अपराध मामले में पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, एएसपी शुभांक मिश्रा ने सोमवार को इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
रोहतास: जिले के डेहरी क्षेत्र में पुलिस ने साइबर बदमाशों (Cyber Criminal) के गैंग का खुलासा किया है, जो गुजरात के एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने पांच लाख रुपये बरामद भी कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले की डेहरी के एएसपी सुभाष मिश्रा पुष्टि की है. एएसपी शुभांक मिश्रा ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सूरत के रहने वाले पीटी. बघेल नामक कारोबारी से साइबर बदमाशों ने 10 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. इसमें जामताड़ा के भी दो ठगों की गिरफ्तारी हुई है.
जामताड़ा में भी पुलिस ने की छापेमारी
एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सूरत के कारोबारी से साइबर ठगी मामले में पांच लाख रुपये डेहरी के भेड़िया मोहल्ले के रहने वाले सहज राठौर के खाते में भेजे गए थे. जांच के दौरान जब मामला सामने आया तो डिहरी के चुना-भट्ठा के पास से सहज राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर जामताड़ा के दो साइबर ठगों के अलावे डेहरी के भी दो अन्य युवक शुभम कुमार और रोशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
यूट्यूब देख करते थे साइबर अपराध
एएसपी ने बताया कि जामताड़ा के रहने वाले अशरफ अली और अशफाक के तार झारखंड के साइबर अपराधियों से जुड़ा हुआ है. इन सब के पास से बरामद एंड्रॉयड फोन से भी कई खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने पहले भी कई लोगों को चूना लगा चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस गैंग के लोग टेलीविजन और यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले आपराधिक सीरियल और वेब सीरीज के माध्यम से साइबर अपराध सीखने की बात स्वीकारी है. वहीं, पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.