सीवान: इन दिनों जिले के लोगों को साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) टारगेट कर रहे हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले ही मो. शहाबुद्दीन (M. Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया ( Social Media) अकाउंट बनाकार लोगों से पैसों का मांग करने का ममला सामने आया था. वहीं, अब बड़हरिया विधानसभा के विधायक बच्चा पांडेय (Bacha Pandey) के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों का मांग की जा रही है. इसको लेकर पीड़ित एमएलए ने अपने ओरिजनल सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी है.


बच्चा पांडेय ने दी जनाकारी


एमएलए बच्चा पांडेय की फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों का मांग की जा रही है. इसमें कहा गया है कि मैं दुबई में हूं, 30 हजार भेज दीजिये. मैं दुबई से आता हूं, तो दे दूंगा. जिस बच्चा पांडेय के नाम से पैसा मांगा गया है, उसमे अकाउंट नम्बर भी पैसा मंगाने के लिए भेजा गया है. हालांकि जिस व्यक्ति से पैसा मांगा गया है,जब उसने बोला कि आप कॉल कीजिये तो कहा गया है कि मुझे तेज खांसी है. वहीं, ये मामला प्रकाश में आने के बाद एमएलए बच्चा पांडेय ने अपने ओरिजनल सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को इस तरह की घटना की जानकारी दी.


टुन्ना पांडेय के भाई हैं बच्चा पांडेय 


बता दें कि बच्चा पांडेय सीवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र से श्यामबहादुर सिंह विधायक थे, जो काफी चर्चा में रहते हैं. नर्तकियों के साथ ठुमका को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि बच्चा पांडेय चर्चित पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय के भाई हैं. वहीं, इस फर्जी आईडी से पैसे मांगने के मामले के बाद बच्चा पांडेय ने प्रशासन के साइबर सेल में भी इसकी लिखित शिकायत करने की बात कही है.


ओसामा शहाब के नाम पर फर्जी अकाउंट 


वहीं, सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा शहाब के नाम पर किसी ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना दी थी और लोगों से पैसों का मांग की जा रही थी. साथ ही इस फेक आईडी से कहा गया कि आरजेडी मुझे पसंद नहीं है. इस फेक आईडी को लेकर जानकारी खुद ओसामा शहाब ने दी थी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस तरह के मैसेज से बचने के लिए अपील की थी.


ये भी पढ़ें: Khakee The Bihar Chapter: सीनियर IPS अमित लोढ़ा पर बिहार सरकार ने क्यों किया केस? यहां जानें सटीक बातें