(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyber Fraud: गोपालगंज में 3 साइबर बदमाश गिरफ्तार, नेपाल जाने की थी तैयारी, गाड़ी से मिले 8,774 सिम
Gopalganj News: मामला बलथरी चेक पोस्ट का है. एसपी ने बताया कि दिल्ली से सिम कार्ड खरीद कर साइबर बदमाश उसे नेपाल लेकर जाने वाले थे. वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं.
Cyber Fraud: गोपालगंज की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट से कार सवार तीन अंतरराष्ट्रीय गिरोह के साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 8 हजार 774 सिम कार्ड और 18 हजार 800 नेपाली करेंसी जब्त किया गया है. ये सभी नेपाल के काठमांडू से साइबर क्राइम ऑपरेटर करटे थे.
पुलिस कर रही थी वाहन जांच
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. जांच के दौरान ही वेस्ट बंगाल नंबर की एक कार को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें 8 हजार 774 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड मिले, साथ ही 18,800 नेपाली करेंसी जब्त किए गए. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ कार को जब्त कर ली और युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है.
अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह से जुड़ा है मामला
एसपी ने बताया कि दिल्ली से सिम कार्ड खरीद कर नेपाल लेकर जाने की सभी की तैयारी थी. कुछ सिम कार्ड एक्टिवेट है और कुछ नहीं है. पुलिस को मिले मोबाइल फोन में लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वहीं, भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. पुलिस साइबर अपराध से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार साइबर बदमाशों की हुई पहचान
वहीं, गिरफ्तार युवकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलिया चौक थाना क्षेत्र के सुजापुर निवासी बेलाल शेख के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असमाउल शेख, ब्रोमोतोर निवासी रियाजुल शेख के पुत्र 34 वर्षीय मोहम्मद इकबाल हुसैन और मोसिमपुर निवासी बासेत का 39 वर्षीय पुत्र नूर आलम के रूप में की गई है.
ये भी पढे़ं: Supaul News: सुपौल में जमीन विवाद में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल के सीने में फंसी गोली