गया: पुलिस ने शनिवार को तीन साइबर क्राइम (Cyber Crime) के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि टिंकू कुमार, सौरभ कुमार और संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों साइबर बदमाश (Cyber Fraud) नवादा जिले के मांझियावा गांव का रहने वाला हैं. पूछताछ में यह खुलासा हुआ की टिंकू कुमार मैट्रिक भी पास नहीं की है जो यूट्यूब (Youtube) देखकर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फर्जी आधार कार्ड पर बंगाल का सिम यूज किया करता था. वहीं, बिहार- झारखंड के विभिन्न जिलों से अब तक करोड़ों रुपये का ठगी करने का मामला सामने आया है.
एनी डेस्क और टीमव्यूअर के द्वारा करते थे फ्रॉड
जिले के बुनियादगंज थाना पुलिस और वजीरगंज एसडीपीओ ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए तीनो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. साइबर बदमाशों ने बताया कि राशन कार्ड और भूअभिलेख विभाग से मोबाइल नंबर का डाटा लेता था और फिर मोबाइल नंबर को रैंडमली ट्रूकॉलर पर चेक कर फोन कर व्यक्ति को अपने झांसे में लेता था. जिस व्यक्ति के पास छोटा मोबाइल फोन होता था उससे ओटीपी और एंड्रॉयड मोबाइल फोन धारकों से एनी डेस्क और टीमव्यूअर के द्वारा से डाटा लेकर पैसों का फ्रॉड किया करते थे.
पुलिस खंगाल रही है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार साइबर बदमाशों ने बताया कि फ्रॉड का पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर न करके स्थानीय बैंको के सीएसपी शाखा के बैंक खातों में पैसा को ट्रांसफर कर देते थे. इसके एवज में सीएसपी संचालक को कमीशन दिया करता थे. बिहार- झारखंड के विभिन्न जिलों से अब तक करोड़ों रुपये का ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं, सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात