Cyber Fraud: बड़े शातिर हैं 'जामताड़ा वाले', घर बैठे लगा दिया था समस्तीपुर की रहने वाली महिला को चूना, इस तरह पकड़े गए
जामताड़ा के करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक अपराधी ने समस्तीपुर की महिला के अकाउंट से छह लाख गायब किया था.
जामताड़ाः साइबर अपराध के मामले में झारखंड के जामताड़ा (Jamtara) जिले का इतना नाम है कि इसपर वेब सीरीज तक बन गई. इन शातिर अपराधियों की वजह से जिले की पुलिस आए दिन छापेमारी तो करती है साथ ही अक्सर बाहर से भी अधिकारी साइबर क्राइम (Cyber Crime) से जुड़े अपराधियों की तलाश में यहां आते रहते हैं. इस क्रम में बीते बुधवार को करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चलाए गए छापेमारी अभियान में 10 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. इसमें से एक अपराधी सदाकत अंसारी ने बिहार के समस्तीपुर जिले के नूतन ठाकुर के खाते से छह लाख रुपये की ठगी की थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन और 39 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. गुरुवार को एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने साइबर थाना जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया. गिरफ्तार अपराधियों में एक गणेश मंडल ने मिहिजाम के परितोष चक्रवर्ती के खाते से लगभग 45 हजार रुपये की ठगी की थी. इसे भी पकड़ा गया है. वहीं एक अन्य साइबर अपराधी मथुरा दा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. मथुरा दा वर्ष 2017 में साइबर अपराध के एक मामले में जेल जा चुका है.
बिहार पुलिस को भी दी गई सूचना
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़, दुधानी, रिंगोचिंगो, पतरोडीह और बिस्टुपुर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान 10 साइबर अपराधी पांडू मंडल, नरेश मंडल, सुधीर मंडल, सदाकत अंसारी, राहुल मंडल, महताब आलम, लालू यादव, मथुरा दा, खगोन दा और विकास दा को गिरफ्तार किया गया है. सदाकत अंसारी की गिरफ्तारी के बारे में बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है. साइबर अपराधियों के पास जो मोबाइल मिले हैं उसे भी खंगाला जा रहा है ताकि उनके पुराने आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा सके.