Cyber Fraud: गया के चर्चित डॉक्टर से साइबर ठगी, 6 दिनों में 4 करोड़ 40 लाख गंवाए, चंगुल में कैसे फंसे?
Gaya Cyber Fraud With Doctor: 31 जुलाई से 5 अगस्त के बीच पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. इस पूरे मामले में गया साइबर थाने में डॉक्टर ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Gaya News: देश में आए दिन हो रही साइबर ठगी में अच्छे-अच्छे लोग फंस जा रहे हैं. एक तरफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी ओर जालसाज नए-नए तरीकों से झांसा दे रहे हैं. उनके झांसे में आकर लोग लाखों-करोड़ों रुपये गंवा दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के गया से सामने आया है. गया के चर्चित हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. एएन रॉय से छह दिनों में चार करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी की गई है. जब तक डॉक्टर को ठगी का एहसास होता उससे पहले वह रुपये गंवा चुके थे.
डॉक्टर के साथ जालसाजों ने कैसे की ठगी?
इस पूरे मामले में गया साइबर थाने में डॉक्टर ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया है कि साइबर गिरोह ने 29 जुलाई को फोन किया था. यह कहा कि हम लोग सीबीआई से हैं. आपके बैंक खाते में बहुत पैसा है. आपका मुंबई में भी बैंक खाता है. आपके अकाउंट में मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा जमा होता है. अगर आप क्रिमिनल केस और गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो इस बैंक खाते में मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे को ट्रांसफर कर दें.
इसके बाद जैसे-जैसे साइबर ठग डॉक्टर को बताते गए वह करते गए. इस तरह उन्होंने डर से 31 जुलाई से 5 अगस्त के बीच कुल चार करोड़ 40 लाख रुपये साइबर ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. जब पैसा ट्रांसफर कर दिया तब डॉक्टर को समझ में आया कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए थे.
मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी
इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सीटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. टीम मामले की छानबीन कर रही है. 319(2)/318(4) BNS और 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर अपराधियों के 123 बैंक खातों की जानकारी मिली है जिसमें पैसे ट्रांसफर कराए गए हैं. जांच की जा रही है. उन खातों में जमा 61 लाख रुपयों को होल्ड कराया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय के नगर उप आयुक्त को भतीजी से शादी करना पड़ा महंगा! हो गया बड़ा एक्शन