पटना: बिहार में साइबर क्राइम से निपटने के लिए अब बिहार पुलिस के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. साइबर अपराधियों के खिलाफ अधिकारियों को चुस्त करने के लिए विभाग अहम कदम उठाने जा रहा है. शनिवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की और आने वाले बिहार पुलिस सप्ताह के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह चलेगा. इस दौरान पुलिसकर्मी घुड़सवारी, डॉग शो, रन फॉर हेल्थ शो का आयोजन होगा.
एडीजी सीआईडी विनय कुमार ने कहा कि वर्ष 2007 से लगातार बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है और इसका मतलब भी है. आम जनता को पुलिस के ऊपर विश्वास और जनसहभागिता हो इसलिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार बिहार पुलिस सप्ताह में विभिन्न प्रकार के आयोजन के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए आधी संख्या में पुलिसकर्मी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी आजकल तरह-तरह के अपराध करते हैं, जिसमें 9 मुख्य विषय है. इससे निपटने के लिए आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सहयोग लिया जा रहा है. पुलिस वेलफेयर भी एक विषय है, टेररिज्म का अलग-अलग विषय भी अहम विषय है. इन सभी पर अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में महिला पुलिस की भागीदारी ज्यादा है. बिहार पुलिस की कुल संख्या में 27 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. 45 वर्ष के ऊपर पुलिसकमी को डाईबेटिक को स्ट्रेस और मेंटेन कैसे करे वो भी कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में मुंगेर के स्वामी मुख्य वक्ता होंगे. ज्यूडिशियल मामले में पुलिस को जज भी कार्यक्रम में आकर प्रेरित करेंगे.
उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह तो कई सालों से चलता था. लेकिन बीच में कुछ समय के लिए रुक गया था. हालांकि, पिछले 14 साल से लगातार हो रहा है, जो अच्छी बात है. जनता के लिए और पुलिस सशक्त हैं.
गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार ने कहा कि वहां के स्थानीय इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों की आंख की रौशनी चली गई है. मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के मंत्री ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है कानून
बिहार: RLSP नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है आरोप