Bihar Weather: ...और आ रहा चक्रवाती तूफान 'दाना', बिहार में आंधी-पानी का अलर्ट, आज 5 जिले जरा सावधान रहें!
Bihar Weather Today: मौसम में बदलाव का असर बिहार में बुधवार की शाम से ही देखने को मिल रहा है. पढ़िए तूफान 'दाना' को लेकर बिहार में क्या कुछ अलर्ट जारी किया गया है.
Bihar Weather Forecast: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर आज (24 अक्टूबर) से बिहार में देखने को मिल सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज और कल (शुक्रवार) राज्य के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में तेज हवा के साथ वर्षा व वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना है.
बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जानकारी दी गई कि बंगाल की खाड़ी में इस साल के मौसम का पहला चक्रवाती तूफान 'दाना' बन चुका है. यह 22 अक्टूबर की सुबह से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. आज (24 अक्टूबर) सुबह तक गंभीर चक्रवात बनने का अनुमान है. इसकी वजह से आज मध्य रात्रि और 25 तारीख की सुबह में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में सतह पर पहुंचने का पूर्वानुमान है. इसके प्रभाव से बिहार में हवा का प्रवाह घूम कर अंदर तक आ रहा है.
नालंदा, नवादा समेत 5 जिलों में येलो अलर्ट
चक्रवाती तूफान 'दाना' के चलते आज से ही राज्य के पूर्वी और दक्षिणी भागों के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. थोड़ी नमी बढ़ेगी. मौसम विभाग की ओर से आज राज्य के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इनमें नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय शामिल हैं. इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा 30 से 40 की रफ्तार से चल सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर निकटवर्ती जिले पटना और गया के अलावा किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और मुंगेर में भी हो सकता है.
36.8 डिग्री सेल्सियस रहा सीतामढ़ी में तापमान
मौसम में बदलाव का असर बीते बुधवार की शाम से ही देखने को मिल रहा है. पूरे दिन राज्य के सभी जिलों में मौसम साफ रहा, लेकिन शाम सात बजे के बाद से भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, बांका और मधेपुरा में बिजली चमकने, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. पटना में 0.3 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आज से तापमान में गिरावट होने के संकेत हैं.
यह भी पढ़ें- Banka Double Murder: बांका में पति-पत्नी की हत्या, डॉग स्क्वायड और FSL की टीम पहुंची, डबल मर्डर से सनसनी