(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyclone Dana Updates: चक्रवाती तूफान 'दाना' के चलते बिहार में अलर्ट, इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
Bihar Weather Today: बिहार में चक्रवाती तूफाना 'दाना' का असर सुबह से दिख रहा है. पटना जिले सहित पूर्वी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में बादल बने हुए हैं. कई जिलों में काले बादल छाए हैं.
Bihar Weather Forecast: दीपावली के पहले बिहार के मौसम में बदलाव दिख रहा है. इसकी मुख्य वजह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से उठने वाला चक्रवाती तूफान 'दाना' है. शुक्रवार (25 अक्टूबर) की सुबह लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान 'दाना' के आने का सिलसिला जारी है. आईएमडी की ओर से पहले ही पूर्वानुमान में बताया गया है कि तूफान की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी जबकि झोंकों के साथ यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इस तूफान का असर बिहार में भी दिख रहा है.
कहीं हल्की तो कहीं मध्यम या भारी बारिश के आसार
पटना मौसम विभाग के अनुसार आज (शुक्रवार) बिहार के कई जिलों में वर्षा की संभावना है. किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, गया और जहानाबाद में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है.
बिहार में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना
पटना आईएमडी के अनुसार राज्य के दक्षिणी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में आज मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसके साथ 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी तो कहीं-कहीं झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है. हालांकि इसका असर शुक्रवार (25 अक्टूबर) की सुबह से ही देखा जा रहा है.
बिहार में गिरेगा पारा... और ठंड बढ़ने की उम्मीद
पटना जिले सहित पूर्वी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में सुबह से बादल बने हुए हैं. कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार इसका असर कल (26 अक्टूबर) भी बिहार में रहने वाला है. पूर्वी और दक्षिण बिहार में तेज हवा के साथ वर्षा दर्ज होने की संभावना है. साथ ही आज से राज्य के तापमान में गिरावट होने से ठंड के बढ़ने की भी उमीद है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'एसपी साहब कलेक्शन में...', सीएम पर बरसे मुकेश सहनी, कहा- घर-घर में है शराब की मिनी फैक्ट्री