Cyclone Yass: बिहार में आंधी-पानी से 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख मुआवजा देने के लिए कहा
दरभंगा में एक, बांका में एक, मुंगेर में एक, बेगूसराय में एक, गया में एक, भोजपुर में एक और पटना में एक व्यक्ति की जान गई है. मरने वालों के अलावा छह लोग जख्मी भी हुए हैं.
![Cyclone Yass: बिहार में आंधी-पानी से 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख मुआवजा देने के लिए कहा cyclone yass 7 people died due to storm and water in Bihar Chief Minister said to give four-four lakh compensation Cyclone Yass: बिहार में आंधी-पानी से 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख मुआवजा देने के लिए कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/2851b9ded7cd1e83048ed6a3817e57bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में चक्रवात ‘यास’ की वजह से आए आंधी-पानी से छह लोगों की मौत हो गई है. दरभंगा में एक, बांका में एक, मुंगेर में एक, बेगूसराय में एक, गया में एक, भोजपुर में एक और पटना में एक व्यक्ति की जान गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है.
मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपया अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मरने वालों के अलावा कई लोग जख्मी भी हुए हैं. बेगूसराय में चार, बांका में एक और गया में एक व्यक्ति घायल हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके बेहतर इलाज के साथ स्वस्थ होने की कामना की है.
बता दें कि चक्रवात ‘यास’ को देखते हुए 27 मई से ही अलर्ट जारा किया गया है. गुरुवार से ही बिहार में इसका असर भी दिखने लगा था. साथ ही कई जिलों में आंधी-पानी से नुकसान हुआ है. शुक्रवार सुबह से ही पटना में बारिश हो रही है. इसके कारण शहर के कई इलाकों और गलियों में पानी भर गया है.
पटना के बड़े कोरोना अस्पताल एनएमसीएच के परिसर में भी पानी भरा है. जहां एक ओर कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर 'यास' ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है.
बारिश की वजह से सुबह में नहीं खुलीं मंडियां
बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है और तय समय सुबह के 6 बजे से सुबह के 10 बजे तक ही लोगों को जरूरत के सामान, फल, सब्जी और दूध की खरीदारी करनी है. ऐसे में शुक्रवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से जरूरत के सामान की दूकानें और खाद्य मंडी भी बंद रही.
यह भी पढ़ें-
भभुआ में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल; हिरासत में कई लोग
बिहारः साधारण जुर्म या 7 साल से कम सजा वाले मामलों में अब सीधे नहीं होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिया आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)