मधुबनीः खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, गांव के लोगों ने इस तरीके से किया काबू
आग पर काबू पाते-पाते घर के साथ घर में रखे कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, चूल्हा, ट्रंक व उसमें रखे सामान आदि सब चल चुके थे. घर के लोगों ने बताया कि घटना की वजह से करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है. मुआवजे के लिए गैस एजेंसी से की गई है शिकायत.
मधुबनी: हरलाखी प्रखंड के फुलहर गांव में शुक्रवार को घर में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में आग लग गई. इस घटना में किसी तरह घर के लोगों की जान बच सकी. हालांकि सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. करीब एक घंटे तक ग्रामीण मशक्कत करते रहे. उनके सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोगेंद्र साह के घर में गैस सिलिंडर लीक कर रहा था. इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. गोदाम से सिलिंडर लाने के बाद खाना बनाने के लिए जैसे ही चूल्हा जलाया गया तो सिलिंडर में आग पकड़ लिया. डर के मारे महिलाएं घर से बाहर निकल गईं. शोर मचाने के बाद कोई बालू फेंकने लगा तो कोई सिलिंडर को ढंकने लगा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हालांकि आग पर काबू पाते-पाते घर के साथ घर में रखे कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, चूल्हा, ट्रंक व उसमें रखे सामान आदि सब चल चुके थे. घर के लोगों ने बताया कि घटना की वजह से करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है. कहा कि लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना के बाद गैस एजेंसी से की गई शिकायत
इस संबंध में गांव के मुखिया के पति रामप्रकाश साह उर्फ छोटे साह ने बताया कि घटना को लेकर मुआवजे के लिए गैस एजेंसी से शिकायत की गई है. गैस एजेंसी प्रबंधक ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद इंश्योरेंस क्लेम किया जाएगा. बता दें कि वैध गैस कनेक्शन के साथ 50 लाख तक का बीमा भी रहता है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः वैशाली की जनता का फूटा गुस्सा, कहा- LJP सांसद वीणा देवी 'लापता', खोजने वाले को देंगे इनाम