वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मनोरा गांव की है, जहां दबंगों द्वारा युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं, दंबगों की मनमानी के कारण एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दरअसल, उक्त गांव में बीते कई दिनों से महायज्ञ चल रहा था. यज्ञ के साथ ही गांव मेला भी लगा हुआ था. इसी क्रम में बीते दिनों कुछ दबंग जिप्सी पर सवार होकर रात में पहुंचे और मेले की पार्किंग में गाड़ी खड़ी दी.
पैसे नहीं देने को लेकर की मारपीट
ऐसे में पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए तैनात दो युवकों ने उनसे शुल्क की मांग की. हालांकि, पैसे नहीं देने को लेकर बदमाश उनसे उलझ गए. इस दौरान पहले उन्होंने युवकों की पिटाई की, फिर जाते-जाते दो युवकों को गमछे से कार में बांधकर घसीटते हुए जाने लगे. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
इधर, दबंगों की सारी मनमानी पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीव फुटेज में साफ दिख रहा है कि दबंग दो युवकों को जिप्सी से घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त जिप्सी को बरामद कर लिया है. जबकि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश जारी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, परिजन द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -