Dalai Lama in Bihar: एक महीने के प्रवास पर बोधगया आए दलाई लामा, सुरक्षा व्यवस्था टाइट, जानिए पूरा कार्यक्रम
Dalai Lama Program in Gaya Bihar: दलाई लामा गुरुवार की सुबह नई दिल्ली से चार्टर प्लेन से गया एयरपोर्ट पहुंचे. वह 20 जनवरी तक बोधगया के तिब्बत मंदिर में प्रवास करेंगे.
गया: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा गुरुवार की सुबह बोधगया पहुंचे. वे एक महीने के प्रवास पर गया पहुंचे हैं. नई दिल्ली से चार्टर प्लेन से गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इस दौरान बोधगया में आए बौद्ध श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए सड़कों के किनारे घंटों इंतजार करते दिखे. तिब्बती बौद्ध लामाओं के द्वारा उनका परंपरागत तरीके से वाद्य यंत्र वादन और मंत्रोच्चारण किया गया. उनके प्रवास स्थल और महाबोधि मंदिर को पंचशील पताकों से सजाया गया है.
कालचक्र मैदान में देंगे प्रवचन
दलाई लामा 20 जनवरी तक बोधगया के तिब्बत मंदिर में प्रवास करेंगे. एक महीने तक बोधगया पूरी तरह पुलिस छावनी में रहेगा. दलाई लामा के प्रवास स्थल को उनके सुरक्षाकर्मियों और एटीएस के जवानों ने सुरक्षा के घेरे में लिया है. पूरे एरिया को सर्विलांस पर रखा गया है. 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में वे बौद्ध लामाओं, बौद्ध श्रद्धालुओं के बीच विशेष प्रवचन देंगे. प्रवचन सुनने के लिए 50 देशों से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचने की संभावना है. प्रवचन का प्रसारण 20 से ज्यादा भाषा में एफएम रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा.
50 से अधिक देशों से आएंगे पर्यटक
दलाई लामा के आगमन के बाद 50 से अधिक देशों के बौद्ध श्रद्धालु व विदेशी पर्यटक यहां प्रवचन सुनने आएंगे. कई देशों से लोग पहुंच भी चुके हैं. सीसीटीवी से निगरानी की पूरी व्यवस्था की गई है. वाच टावर तक बनाए गए हैं. कालच्रक मैदान के बाहर एक अस्थाई थाना भी खोला जाएगा.
कोरोना को लेकर फिलहाल कोई सख्ती या गाइडलाइन नहीं
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर यहां फिलहाल कुछ खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. कोई सावधानी, सख्ती या गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था या जांच केंद्र नहीं बनाए गए हैं. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि जल्द ही इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बोधगया में जांच केंद्र आदि की पहले जैसी व्यवस्था शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मेन गेट पर लगा ताला तो विधानसभा परिसर में पीछे के रास्ते से घुसी बीजेपी, मुआवजे की मांग पर अड़ी