नीतीश कैबिनेट में सवर्ण, ओबीसी-ईबीसी, दलित सबको मिल रही है जगह, पहली बार नहीं हैं मुसलमान मंत्री
बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह है. बीजेपी कोटे से 7 मंत्रियों को शपथ लेना है, जेडीयू कोटे से 5 और हम-वीईपी पार्टी से 1-1 मंत्री को शपथ लेना है.
पटना: बिहार की नई नीतीश सरकार में आज 14 नेता मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इनमें से 7 नेता बीजेपी कोटे और 5 नेता जेडीयू कोटे से होंगे. बीजेपी और जेडीयू ने अपने नेताओं के नाम तय करने में जातिगत समीकरण का खास ख्याल रखा है. इन नेताओं के नाम सामने आ गए हैं. इनमें दलित, यादव, भूमिहार, ब्रह्मण, राजपूत जाति के नेता हैं. खास बात ये है कि पहली बार कोई भी मुसलमान मंत्री नहीं है.
देखिए बीजेपी के 5 मंत्रियों के लिस्ट
- तारकिशोर प्रसाद- वैश्य समाज
- रेणु देवी- नोनिया
- मंगल पांडे- ब्रह्मण
- रामप्रीत पासवान- दलित
- नंद किशोर यादव- यादव
-
जीवेश कुमार मिश्र- भूमिहार
जेडीयू के भी सभी पांच मंत्री अलग-अलग जाति के हैं. लेकिन जेडीयू का भी कोई मुस्लिम नेता मंत्री पद की शपथ नहीं ले रहा है.
जेडीयू के 5 मंत्रियों के लिस्ट
- विजय चौधरी- भूमिहार
- विजेंद्र यादव- यादव
- अशोक चौधरी- पासी
- मेवालाल चौधरी
- शीला मंडल- ईबीसी
इसके अलावा 'हम' पार्टी से संतोष मांझी और 'वीआईपी' से मुकेश सहनी मंत्री पद की शपथ लेंगे. संतोष मांझी की जाति मुसहर और मुकेश सहनी की जाति मल्लाह़ है.
बीजेपी की तरफ से अभी 1 नाम फाइनल सूत्रों से जानकारी मिली है कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए बीजेपी की तरफ से अभी 6 नाम फाइनल हुए हैं. बाकी एक नाम पर चर्चा चल रही है. एक तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी. ये दोनों नेता ही बिहार के उपमुख्यमंत्री भी होंगे. सुशील कुमार मोदी का पत्ता कट चुका है.
एनडीए ने चुनाव में कुल 125 सीटें हासिल की हैं, लेकिन इसमें जेडीयू के हिस्से में सिर्फ 43 सीटें ही आई हैं. जबकि बीजेपी ने 74 सीटें जीती हैं. विधायकों की संख्याबल के आधार पर इस मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से मंत्रियों की संख्या अधिक है.
ये भी पढ़ें-