समस्तीपुर/रोहतास: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन लगातार इसके उल्लंघन को लेकर तस्वीर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर समस्तीपुर का एक वीडियो वायर हो रहा है जहां नाइट कर्फ्यू के बावजूद शादी में बार-बालाओं के डांस का आयोजन किया गया है और लोग आनंद ले रहे हैं. वहीं ऐसा ही एक वीडियो रोहतास से भी आया है जहां बराती पूरी रात नाच का मजा लेते दिखे.
नहीं दिख रहा सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं से भी पालन
समस्तीपुर से वायरल वीडियो सदर अनुमंडल के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत का बताया जा रहा है. यह वीडियो बीते 25 अप्रैल का है जिसमें लाल कुर्ते में बार बालाओं के साथ जितवारपुर निजामत के मुखिया पति प्रेम कुमार यादव समेत कई लोग डांस कर रहे हैं. कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. स्टेज पर मौजूद किसी भी शख्स ने मास्क नहीं पहना है.
रोहतास में पूरी रात ग्रामीण और बराती लेते रहे आनंद
एक वीडियो रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेडिया गांव का बताया जा रहा है. यहां एक शादी समारोह में रातभर बार बालाओं का डांस हुआ. भोजपुरी गीतों पर ग्रामीण और बराती नाच का आनंद लेते रहे. इस दौरान किसी को कोरोना का या नाइट कर्फ्यू का ख्याल नहीं रहा. सभी शादी के जश्न में खोए रहे. ऐसी लापरवाही कोरोना निमंत्रण देने के जैसा है. लोग इस तरह बेपरवाह होकर अगर ऐसे आयोजन करते रहे तो कोरोना के आंकड़ों को कम नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें-
आराः पिरो बाजार की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं 50 से ज्यादा दुकानें
बेतिया में 12 घंटे में दो लोगों की हत्या, एक का गला रेता दूसरे को नहर के किनारे फेंका