औरंगाबादः एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही तो कुछ लोग ऐसे भी हैं कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है जहां ना सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है बल्कि बार-बालाओं के डांस का ग्रामीण आनंद भी ले रहे हैं. इतनी ही नहीं बल्कि यह कार्यक्रम का आयोजन किसी शादी या कोई खुशी के पल पर नहीं किया गया था बल्कि श्राद्ध में किया गया था.


ना सोशल डिस्टेंसिंग और ना किसी ने पहना मास्क


बार बालाओं के डांस का वीडियो तेजी से अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बारुण प्रखंड की पौथु पंचायत के कुड़वां गांव का है जहां रविवार की रात श्राद्ध कार्यक्रम में बार-बालाएं ठुमके लगाती रहीं लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी. कार्यक्रम के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग था और ना ही किसी ने मास्क पहना था.


इस कार्यक्रम आयोजन पौथु पंचायत के स्वच्छाग्राही जय किशोर सिंह के बाबा के श्राद्ध के दौरान किया गया था. जबकि स्वच्छाग्रही के कंधों पर पंचायत में ग्रामीणों को जागरूक करने की जिम्मेदारी है. इतना ही नहीं इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रत्याशी सुबेदार पासवान एवं वार्ड सदस्य देवंती देवी भी शामिल रहीं. वायरल वीडियो के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है और पूरे प्रकरण की जांच में जुट गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है. कोविड गाइडलाइन का उलंघन किया गया है. कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ घर से फरार, पुलिस ने पकड़ा तो थाने में लगाई फांसी


अगलगी व हत्याकांड के पांचवे दिन डिप्टी सीएम ने दिखाई तत्परता, कहा- स्पीडी ट्रायल के तहत करें कार्रवाई