मुजफ्फरपुर बिहार सरकार लगातार शादी और अन्य समारोह को लेकर गाइडलाइन जारी कर रही है ताकि किसी तरह कोरोना की बढ़ती संख्या को रोका जा सके. लेकिन बिहार में इस गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है. एक वीडियो मुजफ्फरपुर से वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाने पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कुछ युवा डांस कर आनंद ले रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक युवक तमंचा लेकर लहरा भी रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 53 सेकेंड के वीडियो में ट्रॉली पर लगी रंग-बिरंगी लाइटों के बीच भोजपुरी गाने पर एक युवक हाथ में पिस्टल लिए ठुमका लगा रहा है. उसके साथ चार-पांच और लड़के भी हैं. शादी विवाह के कार्यक्रम को अनुमति दी गई है लेकिन वीडियो से इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.





नाच रहे युवक की तस्वीर से की जा रही पहचान


वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद सिटीएसपी राजेश कुमार ने जांच का आदेश बोचहां थाना के प्रभारी राजेश रंजन को दिया है. थानेदार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. वीडियो से पिस्टल लेकर नाच रहे युवक के फोटो की पहचान कराई जा रही है. ठुमका लगा रहा युवक 59 सेकेंड तक पिस्टल लहराता रहा फिर रख लिया.


गौरतलब हो कि सरकार लगातार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर कड़े फैसले ले रही है. पहले शादी में जहां 200 लोगों की अनुमति थी फिर इसे 100 कर दिया गया. वहीं बुधवार को लिए गए नए फैसले के अनुसार अब 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा दाह संस्कार में अब 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. लेकिन लगातार इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं जहां शादी में इसका उल्लंघन किया जा रहा है और कोरोना को न्योता दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


पप्पू यादव का 'सिस्टम' पर सवाल, कहा- स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं सब ठीक और अधिकारी कर रहे ब्लैकमार्केटिंग


बिहारः खेत में छेड़खानी के बाद गांव में पंचायत, जमकर हुई रोड़ेबाजी; 8 जख्मी और 6 लोग गिरफ्तार