दरभंगा: जिले लहेरियासराय में आम आदमी पार्टी के दरभंगा नगर अध्यक्ष रवि चौधरी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा शहर से आप प्रत्याशी शंकर झा को जीताने की अपील की. वहीं बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आप प्रत्याशी और प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने कहा कि दरभंगा के आम लोगों को विकास से मरहूम रखने वाले और झूठा वादा करके जनता को ठगने वालों को इस विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देगी.
उन्होंने कहा, " दरभंगा के आम लोग आये दिन सड़क जाम, जलजमाव और यत्र-तत्र बिखड़े पड़े कचरे के अम्बार से दो-चार होते हैं, जिस कारण उनके स्वास्थ्य पर तो असर पड़ता ही है, इन समस्याओं से जूझते हुए आम नागरिक मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं." शंकर झा ने कहा कि एनडीए के शासन से लोगों में काफी आक्रोश हैं और लोग खुद ब खुद हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. हम लोग बिहार में एक अच्छी सरकार बनाने का काम करेंगे.
शंकर झा ने कहा कि बीजेपी, आरजेडी समेत अन्य पार्टी के 800 कार्यकर्ता पिछले एक सप्ताह में आप से जुड़े हैं. यहां के युवाओं में इस बात का आक्रोश है कि बीजेपी विधायकों ने पिछले 15 साल में केवल ढकोसलेबाजी की है. यहां पर सिर्फ बातें हुई हैं, डेवलपमेंट कुछ भी नहीं हुआ है.
वहीं कार्यक्रम के दौरान दरभंगा नगर अध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में शंकर झा के रूप में दरभंगा की जनता को एक जुझारू और समाज-जमीन से जुड़ा प्रत्याशी मिला है. पिछले 30 वर्षों से दरभंगा के युवा ऐसे किसी युवा और शिक्षित प्रत्याशी की प्रतीक्षा कर रहे थे. वर्षों बाद दरभंगा में एक ऐसा प्रत्याशी आया है जो नेता नहीं दरभंगा का बेटा है.
उन्होंने कहा कि दरभंगा के सभी युवा, बुजुर्ग, माहिलाओं सहित सभी वर्ग के लोगों में शंकर झा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी और आरजेडी से खफा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्हें यह भी विकल्प दिख रहा है कि आप में जुड़कर वह अपने शहर का विकास करेंगे.