दरभंगा: बिहार के दरभंगा में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना बुधवार (7 फरवरी) रात की है. बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग पर देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बजरंग चौक की है. बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे युवक


मृतकों की पहचान आसी गांव निवासी मोहम्मद अनवर (20), मोहम्मद अंजर (27) और मोहम्मद फरहान (17) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक अंजर अपने दो दोस्त के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा था. इस दौरान बजरंग चौक पर यह घटना घटी.


आक्रोशित लोगों ने सड़क पर किया हंगामा


घटना से आक्रोशित लोगों ने रात को जमकर हंगामा किया. लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के समझाने के बाद लोग शांत हुए.


कोहरे और तेज रफ्तार से जा रही जान


बता दें कि ठंड के चलते देर रात से सुबह तक प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया रह रहा है. इसके चलते भी इन दिनों सड़क हादसे भी खूब हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार भी मौत की वजह बन रही है. दरभंगा में हुई तीन दोस्तों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से गांव के लोगों में भी मातम पसरा है. एक साथ तीन दोस्तों की मौत से हड़कंप मच गया है.


(इनपुट आईएएनएस से भी)


यह भी पढ़ें- बिहार में बनी NDA की सरकार को 2024 के चुनाव में अब कितना फायदा? हैरान कर देगा सर्वे का आंकड़ा