Darbhanga News: डायन के आरोप में महिला को खंभे से बांधकर पीटा, निर्वस्त्र किया, बच्चे का शव रखकर कहा- जिंदा करो
25 सितंबर को एक ढाई साल का बच्चा आयुष अचानक अपने घर के पास से खेलते-खेलते गायब हो गया. दो दिन बाद उसका शव मिला तो महिला पर मारने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी गई.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बच्चे की मौत के बाद एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उग्र भीड़ ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर खूब पीटा. 30 सितंबर को वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद मामला सामने आया. घटना 27 सितंबर की बताई जा रही है. यह पूरा मामला दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र का है. महिला को लोगों ने इतना पीटा कि वह निर्वस्त्र हो गई, लेकिन फिर भी लोग नहीं माने. इतना ही नहीं बल्कि अर्धनग्न शरीर पर लोगों ने बच्चे का शव रख दिया और महिला से कहने लगे कि वो उसे जिंदा करे.
भीड़ महिला की जान लेने पर तैयार थी. पेट्रोल छिड़ककर लोग जलाने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस पहुंच गई. किसी तरह भीड़ के बीच से बेसुध हालत में महिला को पुलिस ने निकाला. पुलिस ने तुरंत महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला?
25 सितंबर को एक ढाई साल का बच्चा आयुष अचानक अपने घर के पास से खेलते-खेलते गायब हो गया. परिवार वाले दो दिन तक इधर-उधर खोजते रहे. 27 सितंबर को बच्चे का शव उसके अपने घर के करीब बगल में अर्धनिर्मित मकान से मिला. शव मिलते ही पूरे हंगामा शुरू हो गया. इसी बीच लोगों की भीड़ जुट गई. बगल में रहने वाली एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर लोग कहने लगे कि उसी ने बच्चे को मार कर शव छिपा दिया था. यह बात कहते ही भीड़ उग्र हो गई और महिला को पकड़ लिया. इसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की गई. कोई उसे बचाने नहीं आया. महिला की हालत अभी स्थिर है. फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. इधर, बच्चे के चाचा का कहना है कि महिला के खिलाफ कई तरह के डायन होने का सबूत है.
वायरल वीडियो से होगी पिटाई करने वालों की पहचान
इस मामले में दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत के पीछे का कारण क्या है. मामला बेहद गंभीर है इसलिए फॉरेंसिक जांच टीम से भी मदद ली गई है. बताया कि घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक बच्चे की हत्या को लेकर और दूसरी एफआईआर महिला की पिटाई करने वालों पर हुई है. पुलिस वायरल वीडियो से पिटाई करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें-