दरभंगा: BJP नेता गिरिराज सिंह की फिसली जुबान, कांग्रेस को लेकर कह दी ये बात
गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग किसानों में भ्रम पैदा कर रहे हैं वो दोहरी चरित्र वाली कांग्रेस पार्टी के लोग हैं. 2007 में वह बिल बनाने की बात करते थे, कहते थे कि हम बिल लाएंगे.
दरभंगा: विवादित बयानों को लेकर अक्सर खबरों में रहने वाले बेगूसराय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह की दरभंगा के लहेरियासराय में कृषि बिल पर पत्रकारों से बात करने के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने खुले तौर पर कांग्रेस को गाली दे डाली. कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस दोहरी चरित्र वाली पार्टी है.
कांग्रेस करती थी बिल लाने की बात
गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग किसानों में भ्रम पैदा कर रहे हैं वो दोहरी चरित्र वाली कांग्रेस पार्टी के लोग हैं. 2007 में वह बिल बनाने की बात करते थे, कहते थे कि हम बिल लाएंगे. लेकिन आज वो सड़क पर उतरते हैं क्योंकि उनके पैर के नीचे की धरती के खिसक रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है एमएसपी था, एमएसपी है एमएसपी रहेगा.
एमएसपी में हुई है वृद्धि
गिरिराज ने कहा कि मैं आपको बता दूं चाहे धान हो, गेहूं हो, सरसों हो या अन्य अनाज हो सब पर 40 से लेकर 72% तक एमएसपी में वृद्धि हुई है. केवल वृद्धि नहीं हुई है जो खरीद केंद्र था 34,000 था वो बढ़कर अभी 66,000 हो गया है. लेकिन हम किसानों को स्वतंत्र भी करना चाहते हैं. इस राज्य के किसान उस राज्य में अपनी अनाज बेच सकें, इसके लिए हमने उन्हें स्वतंत्र किया है. लेकिन कुछ लोग इसे मुद्दा बनाकर राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं.