दरभंगा: अपने ही पार्टी के प्रचार वाहन से उड़ी हुई है BJP विधायक की नींद, जानें क्या है पूरा मामला
गोविंद चंद्र मिश्रा ने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वे किसी उद्योग या व्यापार से जुड़े हुए हैं. इस वजह से वे अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा समय नहीं दे पाए.
![दरभंगा: अपने ही पार्टी के प्रचार वाहन से उड़ी हुई है BJP विधायक की नींद, जानें क्या है पूरा मामला Darbhanga: BJP MLA is flown away from his own party's promotional vehicle, know what is the whole matter ann दरभंगा: अपने ही पार्टी के प्रचार वाहन से उड़ी हुई है BJP विधायक की नींद, जानें क्या है पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/15005440/IMG-20200914-WA0020_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कई अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला है दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र का है, जहां से बिहार बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता जीवेश मिश्रा विधायक हैं. लेकिन इस बार दिल्ली जेएनयू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सह वर्तमान में दिल्ली बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता गोविंद चंद्र मिश्रा ने खुद को जाले विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर और क्षेत्र में जगह-जगह अपने नाम का बैनर पोस्टर लगा कर वर्तमान बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा की रात की नींद उड़ा है.
वर्तमान बीजेपी विधायक पर लगाया गंभीर आरोप
इतना ही नहीं गोविंद चंद्र मिश्रा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों और मीडिया वालों से कह रहें हैं कि विधायक जी निजी व्यवसाय को बढ़ावा देने के कारण क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए. ये बीजेपी विधायक सिर्फ शिलान्यास करने वाले हैं. गोविंद चंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए स्थानीय बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने निजी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजना से जनता को वंचित रखा है.
निजी व्यापार है उनकी प्राथमिकता
वहीं उन्होंने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वे किसी उद्योग या व्यपार से जुड़े हुए हैं. जाहिर सी बात है निजी व्यापार उनकी प्राथमिकता रही, जिस वजह से वे अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा समय नहीं दे पाए. यही कारण है कि सरकारी योजना रहने के बावजूद भी आम जनता को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल सका और अब चुनावी साल में उन्हें एक महीने के अंदर 50 सड़कों का शिलान्यास करना पड़ा है.
जनता सोच-समझ कर करती है वोट
गोविंद चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर वे यही काम चार साल पहले करते तो आज शिलान्यास के बदले उद्घाटन होता और विधानसभा का चौमुखी विकास हुआ होता. अब वह समय नहीं रहा जब वोट के ठेकेदार होते थे. अब हर जनता अपने वोट का मालिक होता है. वह समझती है कि कौन उम्मीदवार कैसा है और अपने विवेक से विचार करती है, फिर वोट करती है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनके ऊपर विश्वास कर टिकट देती है, तो वह प्रधानमंत्री के सपने को जरूर साकार करने का काम करेंगे.
खैर यह तो वक्त ही बताएगा कि पार्टी जाले विधानसभा सीट से किसे टिकट देती है. लेकिन इस संबंध में जनता ने विधायक जी से सवाल पूछना शुरू कर दिया है ऐसे में फिलहाल विधायक जी ने क्षेत्र में जाना बंद कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)