Darbhanga Blast: शामली से गिरफ्तार दोनों संदिग्धों को लाया गया पटना, NIA कोर्ट में होगी पेशी
Darbhanga Blast: एनआईए के मुताबिक दरभंगा ब्लास्ट मामले मुख्य साजिशकर्ता मो. सलीम अहमद अर्फ हाजी सलीम और कफिल ही हैं. जांच में यह बात सामने आई है.
![Darbhanga Blast: शामली से गिरफ्तार दोनों संदिग्धों को लाया गया पटना, NIA कोर्ट में होगी पेशी Darbhanga Blast: Both the suspects arrested from Shamli were brought to Patna, will be produced in NIA court ann Darbhanga Blast: शामली से गिरफ्तार दोनों संदिग्धों को लाया गया पटना, NIA कोर्ट में होगी पेशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/0a60b3057e7bfb20065deee5ebb3fe02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकंदराबाद से आए कपड़े के पार्सल में हुए ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को शामली से गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों को शनिवार को पटना लाया गया. एनआईए के अधिकारी कासिम और सलीम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट ले जाया गया. दोनों को आज एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा. आतंकियों से पूछताछ के लिए एनआईए कोर्ट से रिमांड मांगेगी.
दोनों हैं ब्लास्ट के मास्टरमाइंड
मालूम हो कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली से दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम और हाजी सलीम को गिरफ्तार किया गया. ये इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है. मिली जानकारी अनुसार हाजी सलीम उर्फ टुइया शामली के कैराना के बिस्तायान मोहल्ले का और कासिम उर्फ कफील आलखुर्द का निवासी है.
एनआईए के मुताबिक दरभंगा ब्लास्ट मामले मुख्य साजिशकर्ता मो. सलीम अहमद अर्फ हाजी सलीम और कफिल हैं. जांच में यह बात सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों आतंकियों ने फरवरी 2021 में हाजी सलीम के घर पर मुलाकात की थी और बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी.
दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
बता दें कि इस मामले में दो अन्य संदिग्धों मो.नासिर खान और इमरान मलिक को एनआईए ने 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. दोनों संदिग्ध खास भाई हैं और उनके तार लश्कर से जुड़े हुए हैं. इन दोनों को कल कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया गया है. हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाइयों को एनआईए की टीम शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लेकर आई थी. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों की पेशी कराई गई थी.
इस दौरान उन्हें सात दिनों के न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजने का आदेश दिया गया था. साथ ही एनआईए को पूछताछ के लिए 03 से 09 तक का समय दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अवैध बालू खनन पर 25 गुना अधिक जुर्माना, धंधे में लगे वाहन भी होंगे जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)