Darbhanga Blast: हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए दोनों भाइयों को कोर्ट में किया गया पेश, 7 दिनों के रिमांड पर लेगी NIA
17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. एटीएस मामले की जांच कर रही थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया था.
पटना: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध दोनों भाइयों इमरान और नासिर को एनआईए रिमांड पर लेगी. एनआईए के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर की अदालत में पेशी के दौरान शुक्रवार को ये फैसला सुनाया गया. दरअसल, पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाइयों को एनआईए की टीम शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लेकर आई. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों की पेशी कराई गई.
न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया
इस दौरान उन्हें सात दिनों के न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजने का आदेश दिया गया. साथ ही एनआईए को पूछताछ के लिए 03 से 09 तक का समय दिया गया है. इस संबंध में एनआईए के वकील मनोज कुमार ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकियों को अभी जुडिशल कस्टडी यानी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया है. वहां से एनआईए के अधिकारी उन्हें सात दिनों के रिमांड पर लेकर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अपराध धारा 16 और 18 के तहत एफआईआर में आईपीसी धारा जोड़ने का आदेश कोर्ट ने दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. एटीएस मामले की जांच कर रही थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया था. इस मामले में एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दरभंगा ब्लास्ट प्रकरण में इमरान खान और नासिर खान को गिरफ्तार किया था.
आरोपितों के पिता ने कही ये बात
इन दोनों पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध होने और दरभंगा ब्लास्ट के आरोप लगे हैं. इमरान और नासिर उत्तर प्रदेश के कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के रहने वाले हैं. गुरुवार को पकड़े गए दोनों आरोपितों के पिता मूसा खान रिटायर्ड फौजी हैं. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी को सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे दोषी हैं, तो उन्हें बेशक गोली मार देनी चाहिए. वो देश के साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से होगा शुरू, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
बिहारः डिप्टी CM का भाई करता है पटना में रंगदारी! जमीन कब्जा करने के लिए गुंडों के साथ पहुंचा