Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों भाइयों इमरान और नासिर को एनआईए रिमांड पर लेगी. एनआईए के विशेष न्यायधीश गुरुविंदर सिंह की अदालत में पेशी के दौरान ये फैसला सुनाया गया.
![Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड Darbhanga Blast: Two more suspects arrested from Shamli, Uttar Pradesh, both the masterminds of the blast ann Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/a7675f8a85eb645cee36779770034456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के दरभंगा जिले के रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकंदराबाद से आए कपड़े के पार्सल में हुए ब्लास्ट मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली से मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम और हाजी सलीम को गिरफ्तार किया गया. ये इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है. मिली जानकारी अनुसार हाजी सलीम उर्फ टुइया शामली के कैराना के बिस्तायान मोहल्ले का और कासिम उर्फ कफील आलखुर्द का निवासी है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में सामने आई ये बात
बता दें कि इस मामले में दो अन्य संदिग्धों मो.नासिर खान और इमरान मलिक को एनआईए ने 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. दोनों संदिग्ध खास भाई हैं और उनके तार लश्कर से जुड़े हुए हैं. एनआईए के मुताबिक दरभंगा ब्लास्ट मामले मुख्य साजिशकर्ता मो. सलीम अहमद अर्फ हाजी सलीम और कफिल ही हैं. जांच में यह बात सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों आतंकियों ने फरवरी 2021 में हाजी सलीम के घर पर मुलाकात की थी और बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी.
सात दिनों के रिमांड पर लेगी एनआईए
मालूम हो कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों भाइयों इमरान और नासिर को एनआईए रिमांड पर लेगी. एनआईए के विशेष न्यायधीश गुरुविंदर सिंह की अदालत में पेशी के दौरान ये फैसला सुनाया गया. दरअसल, पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाइयों को एनआईए की टीम शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लेकर आई. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों की पेशी कराई गई.
इस दौरान उन्हें सात दिनों के न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजने का आदेश दिया गया. साथ ही एनआईए को पूछताछ के लिए 03 से 09 तक का समय दिया गया है. इस संबंध में एनआईए के वकील मनोज कुमार ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकियों को अभी जुडिशल कस्टडी यानी न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया है. वहां से एनआईए के अधिकारी उन्हें सात दिनों के रिमांड पर लेकर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अपराध धारा 16 और 18 के तहत एफआईआर में आईपीसी धारा जोड़ने का आदेश कोर्ट ने दिया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार के कोर्ट में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज, भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का BJP नेता ने लगाया आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)