दरभंगा: ATM में कैश भरने गई कैश वैन से अपराधियों ने की 12 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
छह की संख्या में आए बदमाश तीन अलग-अलग बाइक पर सवार थे. वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी कमतौल की ओर फरार हो गए.
![दरभंगा: ATM में कैश भरने गई कैश वैन से अपराधियों ने की 12 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस Darbhanga: Criminals rob 12 lakhs from cash vans filled with cash at ATMs, police engaged in investigation ann दरभंगा: ATM में कैश भरने गई कैश वैन से अपराधियों ने की 12 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30192558/CollageMaker_20200930_135029554_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने देर शाम कमतौल-जाले थानाक्षेत्र की सीमा पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रह्मपुर कदम चौक शाखा के एटीएम में रुपये भरने पहुंची कैश वैन को हथियार के बल पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए लूट लिया.
12 लाख की लूट को दिया अंजाम
मिली जानकारी अनुसार, 6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने कैश वैन से 12 लाख लूट लिए. हालांकि, लूटी गई राशि की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. इधर, लूट की घटना को होता देख बैंक में काम कराने आए स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई.
गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल
इस दौरान 12 से ज्यादा राउंड गोली चलाई गई, जिसके बाद बैंक में आए ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर बैंक के गार्ड ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. इस बीच बदमाशों की गोली से ग्रामीण बाजार में सब्जी लेने आए पड़ोसी गांव रतनपुर का ग्रामीण मनोज कुमार शर्मा घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है.
बाइक पर कैश लेकर हुए फरार
मिली जानकारी अनुसार छह की संख्या में बदमाश तीन अलग-अलग बाइक पर सवार थे. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी कमतौल की ओर फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बाइक पर ही लूटे गए रुपयों को बैग में रखकर फरार हुए हैं.
कई थानों के पुलिस को सौंपी गई जिम्मेदारी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अन्य अधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गए. फिलहाल सिंहवाड़ा, सिमरी, जाले, कमतौल, मब्बी, केवटी, रैयाम आदि थानों की पुलिस को नाकेबंदी कर छापेमारी में लगाया गया है.
एसएसपी ने कही यह बात
एसएसपी बाबूराम ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कल चार की संख्या में अपराधी पहुंचे थे और हथियारों के बल पर उन्होंने कैश वैन से एटीएम में भरने के लिए निकले 12 लाख रुपये लूट लिए. घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)