दरभंगा: दरभंगा में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. यह दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में किया गया है. इस मामले में 20 मई को महिला थाने में तीनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना 13 मई की बताई जा रही है, लेकिन इस मामले में 20 मई को महिला थाने में तीन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 


कोचिंग क्लास रूम से बाहर निकली तो...


पीड़िता का कहना है कि 13 मई को वह नाका नंबर 5 स्थित कोचिंग क्लास रूम से बाहर निकली तो आरडीएक्स राज और प्रियांशु उसे नाका नंबर पांच के पास से उसे जबरन अपने बाइक पर बैठा कर ले गए. इसके बाद लहेरियासराय स्थित होटल लेकर गए, जहां पूर्व से बहादुरपुर थानाक्षेत्र का निवासी विपुल मौजूद था, वह उसके साथ पढ़ाई करता था. वह कुछ समझ पाती उसके पहले ही सभी जबरदस्ती करने लगे और बारी-बारी से सभी ने दुष्कर्म किया. फिर कमरे को बाहर से बंद कर सभी चले गए. 


घटना के बाद रात को विपुल का भाई अनुराग भी होटल पर आया और उसने दवाब बनाते हुए कहा कि मेरे मुखिया से कहो कि मेरे साथ कोई घटना नहीं हुई है.  लड़की ने डर से उक्त युवक द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर फोन करके कहा दिया कि वह अपनी मर्जी से यहां आई है. 


दरभंगा के बाद समस्तीपुर और मधुबनी में भी किया रेप 


पीड़िता ने बताया कि उसके बाद बिपुल के भाई ने उसे घर छोड़ देने के बहाने होटल से बाहर निकाला. होटल से बाहर निकलते ही उसे फिर दरभंगा से मधुबनी और फिर समस्तीपुर ले गए. पीड़िता का कहना है कि दरभंगा के बाद समस्तीपुर और मधुबनी में भी उसके साथ उन लोगों ने गलत काम किया. फिर पिस्तौल दिखाकर सादे पेपर पर उससे हिंदी और इंग्लिश में दस्तखत भी करवाए गए. 


पीड़िता ने कहा कि समस्तीपुर से वे लोग उसे भागलपुर ले जाने की बात कर रहे थे. इसी बीच उनलोगों ने उसे समस्तीपुर स्टेशन के पास कुछ खाने के बहाने उतारा और फिर वहां खड़े एक स्कोर्पियो में जबरदस्ती बिठा दिया जिसमें चार पांच लोग पहले से मौजूद थे. उनलोगों ने उन्हें दरभंगा लाकर किलाघाट के पास छोड़ दिया. 


वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिरजू पासवान ने बताया कि पीड़िता के बयान पर महिला थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. इसमें विपुल कुमार, आरडीएक्स राजू और प्रियांशु को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनलोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. होटल संचालक से सीसीटीवी के फुटेज की मांग की गयी है. होटल संचालक की भूमिका की भी जांच की जाएगी. 


इसे भी पढ़ें: Saharsa News: सिगरेट मांगी, नहीं दी तो 20 रुपये मांगे, इनकार करने पर मार दी गोली, जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती