दरभंगाः कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरुवार की सुबह खाना बनाने के दौरान एक घर में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. घटना में एक बकरी भी जल गई है. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के करीब दस घर इसकी चपेट में आ गए.
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर गांव के राधेश्याम राम के घर सुबह छह बजे खाना बनना शुरू हुआ था. हर दिन की तरह आज भी गैस पर खाना पकाया जा रहा था, लेकिन किसे पता था कि आज इस तरह की घटना हो जाएगी. लोगों ने जानकारी दी कि जब आग लगी तो दो बच्चियां वहीं पर थीं. आग देखकर वो चौकी के नीचे जाकर छुप गईं. चंद मिनटों में ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: लोहार जाति को ST की सुविधाएं नहीं, बिहार सरकार का आदेश, जानें अब किस कैटेगरी में रहेंगे ये लोग
आग लगता देख चौकी के नीचे छुप गईं बच्चियां
सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आसपास में लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. आग का रौद्र रूप देखकर लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे. कुछ ग्रामीणों द्वारा सीओ और फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी गई. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान घर से दोनों बच्चियों को बाहर निकाला गया. मरने वाली बच्चियों में दस साल की मौसम कुमारी और आठ साल की मेहर कुमारी है.
दो लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. उनका स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है. इस घटना में घर में बंधी एक बकरी भी जलकर मर गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश झा, सीओ कासिफ नवाज दल बल के साथ पहुंचे. प्रशासन ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. कासिफ नवाज ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी सहायता राशि होगी वो दी जाएगी.