दरभंगा: दरभंगा सोना लूटकांड की जांच के दौरान बुधवार को दरभंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते दिनों दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के निशानदेही पर समस्तीपुर जिले से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके घर से 1 किलो 287 ग्राम सोना भी बरामद किया है.


ऐसे में देखा जाए तो इस मामले में अब तक पुलिस ने कुल 2 किलो 759 किलो सोना, 30 लाख 89 हजार रुपये, 71 पीस हीरा लगा सोना बरामद कर लिया है. वहीं, इस मामले में अब तक 26 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


इस संबंध में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि बीते दिनों जांच के क्रम में पता चला कि इस लूटकांड में शामिल समस्तीपुर निवासी गोलू और प्रिंस दोनों नाम बदलकर दिल्ली में छुपे हुए हैं. ऐसे में दिल्ली में कैप्म कर पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उन्हीं के निशानदेही पर समस्तीपुर के विकास कुमार और रेहान साह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उनके घर से 1 किलो 287 ग्राम सोना बरामद किया गया है.


गौरतलब है कि बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र में बीते साल 9 दिसंबर को अपराधियों ने अलंकार ज्वेलर्स से हथियार के बल पर लगभग 5 करोड़ रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया था. इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी भी घायल हो गए थे. घटना में मुख्य रूप से 6-7 अपराधी शामिल थे, जिन्होंने लूट की थी. वहीं, कई अन्य ऐसे थे जिन्होंने लाइनर की भूमिका निभाई थी.


यह भी पढ़ें - 


शुभ मुहूर्त से पहले विभाग पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, दरवाजे पर खड़े होकर किया इंतजार



नीतीश के मंत्री को करना पड़ा प्रधान सचिव का इंतजार, चपरासी से बुके लेकर संभाली क